जन्मदिन पर आशीर्वाद



बहुत कुछ है कहने के बाद भी अनकहा हुआ, बहुत कुछ है न कहने के बाद भी कहा हुआ. किसे कहा जाये, किसे अनकहा रखा जाये? समय के हाथ बहुत कुछ है और अपने हाथ में जैसे कुछ भी नहीं. बस इसी धैर्य को धारण किये हैं, नितांत खोखले धैर्य को.

जन्मदिन पर आशीर्वाद. जहाँ हो जिस रूप में जो खुश रहना, सुखी रहना. 

 

यादों के सागर में एक फोटो के सहारे


 

याद नहीं है कि ये फोटो कब की है? बहुत याद करने की कोशिश की, बहुत देर तक की मगर याद नहीं आया. इसलिए अब बिना किसी विवरण के इसे पोस्ट कर दे रहे हैं. जिस दिन इसके बारे में अम्मा या पिंटू से जानकारी कर लेंगे, उस दिन इसके बारे में लिखा जायेगा. 

पहली पुण्यतिथि पर तुम्हारे साथ

आज, दिनांक 16 जनवरी 2022 को उज्जैन में. रश्मि, टिंकू, पिंटू, विक्रम पहली पुण्यतिथि पर.